आपकी मुलाकात अगर किसीं ऐसे आदमी से हो जो अंदर से पुरी तरह टुटा हो तो ये जान लेना की वो आपकी दुआ का मोहताज नही..वो सारे सुख और दुःख से परे हो गया होगा ! ऐसे लोग किसिका भरोसा नही करते और कर भी लेंगे तो कभी उसे तोडेंगे नही..हालात से लडना हर कोई नही जानता कुछ लोग अपनी खामोशी में ही जिंदगी गुजार देते है..वो डरते है की उनकी एक गलती उन्हे जिते जी ना मार दे..ऐसे लोग हमे मायूस दिखते जरूर है पर एक आशा की किरण उन्हे सवारने के लिये काफी है..आपको पेहचान ने वाले तो बहोत मिलेंगे पर आपको जानने वाले बहोत कम है यहा ! बेहतर है लोगो को समझो..जिम्मेदारी निभाओ.. ये हिसाब आपको और बेहतर बनायेगा !