वक्त जब बदलना होता हैं तो, पेहले ही एहसास हो जाता हैं.. पर वक्त की खुबी यही हैं दोस्तो, जब वो बदलता हैं तो हर मुसीबत को टक्कर दे देता हैं.. माना की वक्त की मार ने ही जिना सिखाया हैं यहा, पर ये तो वक्त का खेल हैं यारो, आज की हार कल की जित होती हैं, और कल की जित आगे आने वाली चुनौतियो का सच..