इमानदारी से काम करने से शायद जेब कम भरे,पर मन की शांती पुरी मिलेगी..लोगो का काम ही हैं कुछ न कुछ केहते रेहना,पर अगर आपका दिल साफ हैं तो सबकुछ ठीक हैं.मेहनत से किया कोई काम व्यर्थ नही जाता,और उससे मिली आमदनी कोई छिन ना पाता..तो बस अपना काम करते जाओ,परेशानी को पिछे छोडते जाओ…